-
☰
मध्य प्रदेश: माता मंदिर पर वार्षिक मेले का सेवढ़ा पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया उदघाट्न
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने बुधवार को भांडेर के सुदूर ग्राम बिल्हेटी में शीतला माता मंदिर पर विगत 50 वर्षों से आयोजित हो रहे वार्षिक मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने बुधवार को भांडेर के सुदूर ग्राम बिल्हेटी में शीतला माता मंदिर पर विगत 50 वर्षों से आयोजित हो रहे वार्षिक मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मेला आयोजन समिति एवं श्रीवास्तव परिवार द्वारा मेले में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भजन संध्या के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम देर रात तक आयोजित हुआ जिसमें राम किशोर मुखिया यादव ललितपुर (भजन लोकगीत सम्राट) द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर पूर्व सरपंच, वर्तमान सरपंच जगजोर सिंह गुर्जर मंचासीन रहे। आयोजन समिति के सचिव आशुतोष श्रीवास्तव (जीतू) द्वारा मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह (पूर्व विधायक सेवढ़ा) का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
मध्य प्रदेश: अमरनाथ यात्रा के दौरान 23 वर्षों से लगते आ रहा लंगर, श्रद्धालुओं की लगी भीड़
मध्य प्रदेश: सिविल न्यायालय गाडरवारा में 21 जून 2025 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश: 2026 से सिनेमाघरों मिलेगी एक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म, द 7 डेथ्स टीजर लॉन्च होगी
राजस्थान: जिला प्रशासन और आमजन ने उत्साह पूर्वक गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उत्तर प्रदेश: नोएडा में 6 चौकी प्रभारी निलंबित 4 को दिया नोटिस, अपराध न रोकने पर हुई कार्यवाई