Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: थांदला थांदला में निकली तिरंगा यात्रा में दिखा देश प्रेम का जज़्बा

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Riyaz Mohammad Khan , Date: 20/05/2025 10:28:00 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Riyaz Mohammad Khan ,
  • Date:
  • 20/05/2025 10:28:00 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय वीर सैनिकों और केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय को थांदला फिल्म शोलें में एक सीन है जब रामगढ़ के निरपराध नौजवान युवा की हत्या गब्बरसिंह के आदमी कर देते हैं, तब जवाब में ठाकुर के दो सिपाही जय और वीरू उनके चार आदमी मारकर गब्बरसिंह को संदेशा भिजवाते हैं कि तुम एक मारोगे, हम चार मारेंगे। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय वीर सैनिकों और केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय को थांदला फिल्म शोलें में एक सीन है जब रामगढ़ के निरपराध नौजवान युवा की हत्या गब्बरसिंह के आदमी कर देते हैं, तब जवाब में ठाकुर के दो सिपाही जय और वीरू उनके चार आदमी मारकर गब्बरसिंह को संदेशा भिजवाते हैं कि तुम एक मारोगे, हम चार मारेंगे। कुछ इसी तर्ज पर केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त करते हुए उनके सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया।  ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए थांदला में राष्ट्रीय सुरक्षा के नागरिकों ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसमें अनेक देशभक्तों ने सहभागिता करते हुए गली मोहल्लों में भारत माता और देशप्रेम से ओतप्रोत नारें लगाए। वीर सैनिक नारू बारिया को सभी सैनिक के प्रतीकात्मक रूप में फूल माला पहनाकर तिरंगा यात्रा में शामिल किया गया। यात्रा आजादी की गवाही देने वाले नगर के प्रतीक विजय स्तंभ से प्रारंभ होकर गली मोहल्लों और राजमार्ग होती हुई आजादी के दीवाने रण बांकुरों अखंड झाबुआ जिले की शान रहे शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा आजाद चौक पर पहुँची, 

जहाँ हिंदू वीरों ने इंकलाबी नारें लगाते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देश की वीर सेना के अदम्य साहस और शौर्य की प्रशंसा करते हुए उनके हौसलों को बढ़ाने के लिए जयकारे लगाए और केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया। तिरंगा यात्रा में भाजपा पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, सुनीता नटवर पंवार, वरिष्ठ पार्षद माया सचिन सोलंकी, पार्षद राजू धानक, जीतेंद्र राठौड़, विपुल आचार्य, रोहित बैरागी, पवन नाहर, समकित तलेरा, रियाज मोहम्मद खान, एडवोकेट मयूरी धानक, नीलिमा डाबी, सुनीता भूरिया, कुरेश बोहरा, सैफुद्दीन बोहरा, मोइज बोहरा सहित नारीशक्ति और अन्य देशभक्त जन उपस्थित थे।


Featured News