-
☰
मध्य प्रदेश: मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया नर नारायण भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: रियाज मोहम्मद खान मध्य प्रदेश के थांदला नगर के अति प्राचीन मंदिर शांति आश्रम, जो कि राजा होलकर के जमाने से नर नारायण मंदिर के रूप में जाना जाता है, का नवनिर्माण मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: रियाज मोहम्मद खान मध्य प्रदेश के थांदला नगर के अति प्राचीन मंदिर शांति आश्रम, जो कि राजा होलकर के जमाने से नर नारायण मंदिर के रूप में जाना जाता है, का नवनिर्माण मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया। नर नारायण भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, शिखर और कीर्ति स्तंभ की स्थापना की जाएगी। इसी के चलते समाज द्वारा नगर में आज नर नारायण भगवान की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज ने मिलकर भाग लिया। विशेष रूप से उपस्थित पीपल खूंटा के मंहत संत दयाराम दास जी महाराज ने शोभायात्रा में पहुंचकर समाज जन को आशीर्वाद दिया। स्वर्णकार समाज द्वारा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर में शोभा यात्रा भ्रमण कर पुनः शांति आश्रम पहुंची, जहां भगवान की आरती उतारकर महाप्रसादी वितरण की गई। तत्पश्चात विद्वान पंडितों द्वारा पूजन अर्चन का कार्य आरंभ हुआ। प्रधान यजमान के स्वरूप संगीता विश्वास सोनी, राजेश सोनी, देवेश सोनी और बबलू ओमप्रकाश सोनी लाभार्थी बने। साथ ही प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में समस्त धर्मावलंबियों से अनुरोध किया गया कि इस अद्भुत पूर्व आयोजन में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहूति 1 मई को प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी, साथ ही महा आरती और महाप्रसादी वितरण की जाएगी।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल