Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: SDM संजीव सक्सेना गौ को गोद लेने वाले किसानों को करेंगे सम्मानित 

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Ravi Kumar , Date: 24/07/2025 12:08:51 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ravi Kumar ,
  • Date:
  • 24/07/2025 12:08:51 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: टोंक खुर्द में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की बैठक की गई पत्रकारों के माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों से टोंक खुर्द एसडीएम द्वारा निवेदन किया गया कि एक गो माता को गोद लेने से ये निराश्रित गौ माता यह समस्या दूर हो सकती है मात्र सिर्फ एक गो माता को गोद लेने से यह निराश्रित गो समस्या जड़ से साफ हो सकती है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: टोंक खुर्द में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की बैठक की गई पत्रकारों के माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों से टोंक खुर्द एसडीएम द्वारा निवेदन किया गया कि एक गो माता को गोद लेने से ये निराश्रित गौ माता यह समस्या दूर हो सकती है मात्र सिर्फ एक गो माता को गोद लेने से यह निराश्रित गो समस्या जड़ से साफ हो सकती है। 

यह एक ही धार्मिक कार्य भी एक नैतिक कार्य भी है और यह प्रशासन हित में भी है सभी सामाजिक जनों के हित में भी है  निराश्रित गो माता रोड पर भी है दूर घटना होती है और यह बड़ा तकलीफ की बात है और हम सभी के प्रत्यय है। 

यह और सभी लोग थोड़ा सा प्रयास करें एसडीएम टोंक खुर्द संजीव सक्सेना द्वारा निवेदन किया गया  निर्धन व्यक्ति भी एक गौ माता को गोद ले सकता है टोंक खुर्द एसडीएम द्वारा बताया गया कि जो गाय माता को गोद लेगा उसे व्यक्ति का सम्मानित किया जाएगा। 


Featured News