-
☰
मध्य प्रदेश: श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य समापन, 5000 श्रद्धालुओं ने लिया भंडारे में प्रसाद
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: श्रीकृष्ण उद्यान कथा स्थल पर आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के सफल समापन के पश्चात सनातन हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार पूर्णदीप एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: श्रीकृष्ण उद्यान कथा स्थल पर आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के सफल समापन के पश्चात सनातन हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार पूर्णदीप एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया। राम कथा महोत्सव में मुख्य यजमान श्री रमेश कुमार जी राठौड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नटवरलाल जी हरसोला ने की। भंडारे के आयोजन में श्री हसमुख लाल सोनी, श्री बिहारी लाल सोनी, श्री शांतिलाल जी नायक सहित भजन मंडली एवं समस्त समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा। अंतिम दिन आयोजित इस विशाल भंडारे में लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भोजन व्यवस्था अत्यंत सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रही। भोजन निर्माण से लेकर वितरण तक भोजन समिति एवं सेवा में लगे सभी कार्यकर्ताओं ने समर्पण भाव से अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। राम कथा महोत्सव समिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समस्त यजमानों, व्यवस्थापक समितियों, भोजन समिति, भजन मंडली तथा प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। समिति ने सभी के सहयोग से कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की।