Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक फरार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 20/05/2025 02:25:17 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 20/05/2025 02:25:17 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अवैध बजरी खनन / परिवहन के विरुद्ध नागौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। 02 ट्रैक्टर मय 02 ट्रॉली अवैध बजरी से भरी हुई जब्त की गई हैं।  

विस्तार

राजस्थान: अवैध बजरी खनन / परिवहन के विरुद्ध नागौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। 02 ट्रैक्टर मय 02 ट्रॉली अवैध बजरी से भरी हुई जब्त की गई हैं।  नारायण टोगस (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों की पालना में श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर एवं  जयप्रकाश बेनिवाल वृत्ताधिकारी, वृत्त डेगाना के निकटतम सुपरविजन में  भारमल चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पादूकलां मय टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान सरहद डोडियाना से अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर मय दो ट्रॉली को जब्त किया गया। 


घटना दिनांक 19.05.2025 को थानाधिकारी पादूकलां श्री भारमल उप निरीक्षक मय टीम द्वारा दौरान सर्किल गश्त सरहद डोडियाना में दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली बजरी से भरी हुई आते हुए दिखाई दिए। जिसको रोकने का इशारा किया तो चालक पुलिस वाहन व बावर्दी जाब्ता को देखकर अपने-अपने ट्रैक्टरों को छोड़कर भाग गए। जिस पर थानाधिकारी मय हमराहा जाब्ता के पीछा किया गया, मगर वक्त रात्रि का होने से अंधेरे में ओझल हो गए। उक्त दोनों ट्रैक्टर मय ट्रॉलियों जिसमें बजरी भरी हुई थी, थाना लाए गए। अवैध बजरी के संबंध में खनिज विभाग गोटन को पृथक से सूचित किया गया। खनिज विभाग गोटन द्वारा रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जब्त वाहन मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर बिना नंबर के, जिसके इंजन नंबर S325-1P00431 व चौसिस नंबर MEA8D061ER1469170 मय ट्रॉली बजरी से भरी हुई।  मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर बिना नंबर के, जिसके इंजन नंबर S325-1P09596 व चौसिस नंबर MEA8D061ER2537893 मय ट्रॉली बजरी से भरी हुई।


Featured News