-
☰
राजस्थान: अंजुमन की तरफ़ से अग्नीकाण्ड में मदद करने वालो की हौसला अफ़जाई प्रोग्राम
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: शनिवार साय 4 बजे अंजुमन मोइनिया शादी हाल अजमेर में अंजुमन सय्यद जादगान ख़ुद्दामे ए खव्वाज़ा की जानिब से कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का आगाज़ सय्यद अलतमश संजरी ने तिलावत ए कुरान से किया।
विस्तार
राजस्थान: शनिवार साय 4 बजे अंजुमन मोइनिया शादी हाल अजमेर में अंजुमन सय्यद जादगान ख़ुद्दामे ए खव्वाज़ा की जानिब से कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का आगाज़ सय्यद अलतमश संजरी ने तिलावत ए कुरान से किया। तिलावत ए कुरान के बाद उपाध्यक्ष सय्यद कलीमुद्दीन चिस्ती ने अग्नीकाण्ड से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट पेश की। तत्पश्चात सचिव अंजुमन ने अपने संबोधन में कहा कि अंजुमन हमेशा से ऐसी विकट परिस्थितियों में मदद करती आई है और ज़ायरीन ए खव्वाज़ा की हमेशा ऐसी परिस्थितियों में त्वरित रहेंगी। एक मई को डिग्गी बाजार स्थित एक होटल में हुए अग्नीकाण्ड में मृतकों और घायलों को अंजुमन की तरफ से सहायता राशि की घोषणा की गई थी, जिसमें मृतकों के परिजनों को एक लाख और घायलों को 50 हजार राशि दी गई। इस अग्नीकाण्ड में मृतक मो, जाहिद की पत्नी रहना और उसका बच्चा मो, इब्राहिम दोनों को एक लाख पचास हजार तथा इस अग्नीकाण्ड में मदद करने वाली मीनाक्षी कुशवाह को 25 हजार और फायर ब्रिगेड से कृष्णा मीणा को सम्मानित किया गया। अन्य समाजसेवियों, जिन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में हर संभव मदद की, उनका शाल उड़ाकर सम्मान पत्र देकर हौसला अफजाई की गई। जिनके नाम समाजसेवी, आरिफ हुसैन, रियाज अहमद मंसूरी, पार्षद शाकिर शाह, काजी मुनव्वर अली, अब्दुल नईम खान, मो, रेहान खान, राम बाबू शर्मा, इंचार्ज उसरी गेट पुलिस चौकी, रईस कुरैसी, एडवोकेट हाजी मो, फय्याज खान, मंजूर अली को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंजुमन सदर सय्यद गुलाम किबरिया चिस्ती, नायब सदर सय्यद कलीमुद्दीन चिस्ती, सय्यद हसन हासमी, सचिव सय्यद सरवर चिस्ती, सदस्य सय्यद गफ्फार हुसैन काज़मी, सय्यद अल्तमश संजरी, सय्यद असलम हुसैन, सय्यद शारीब संजरी, सय्यद एहतेशाम अहमद, सय्यद शाकिर अली, सय्यद अब्दुल हक, सय्यद कलामुद्दीन, सयद शमी उसमानी, यासीन खान सिलावट, अब्दुल फरीद बन्दूकिया आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त अन्य मृतकों की घोषणा की गई, उनके अभिभावकों से संपर्क कर जल्द सहायता राशि दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सय्यद मुशाहिद काज़मी और सय्यद एहतेशाम अहमद ने किया। अंत में अंजुमन सदर सय्यद गुलाम किबरिया ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल