-
☰
राजस्थान: तखतगढ़ में सुसाइड नोट लिख कारपेंटर ने अपनी दुकान में की आत्महत्या
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: पाली के तखतगढ़ एक कारपेंटर ने अपनी शॉप में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई।
विस्तार
राजस्थान: पाली के तखतगढ़ एक कारपेंटर ने अपनी शॉप में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई। पुलिस पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंपेगी। तखतगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम ने बताया- तखतगढ़ के खेड़ावास निवासी प्रवीण(25) पुत्र सांवलाराम सुथार ने मंगलवार देर शाम को पावटा रोड स्थित अपनी शॉप में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा की अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा है। परिवार वालों की कोई गलती नहीं है, उन्हें परेशान नहीं किया जाए। मृतक कारपेंटर का काम करता था। भाई शॉप पर पहुंचा तो पता चला
पुलिस के अनुसार- मृतक देर शाम को भी शॉप से घर नहीं लौटा तो उसका भाई शॉप पर पहुंचा। जहां शटर नीचे किया हुआ था। शटर ऊपर कर दुकान में देखा तो प्रवीण फंदे पर झूल रहा था। तुरंत उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रवीण को हॉस्पिटल ले गई। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती जानकारी के अनुसार मृतक की शादी करीब एक साल पहले जालोर जिले के कोड़ा (हरजी) में हुई थी। मृतक की पत्नी वर्तमान में गर्भवती है। पति की मौत का समाचार सुनकर पत्नी बेसुध हो गई्, जिसे परिजनों ने संभाला। हालांकि परिजनों को भी प्रवीण ऐसा कदम उठाने पर यकीन नहीं हो रहा है।
उत्तर प्रदेश: उन्नाव में जनता ढाबा के पीछे चल रहा जुए का काला कारोबार
हैदराबाद: सिटी पुलिस HNEW ने हुमायूंनगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया
उत्तर प्रदेश: थाना शाहपुर एवं थाना भोपा पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़
Sangam Vihar Murder: संगम विहार में बड़ी वारदात, एक युवक की गोली मारकर हत्या