-
☰
राजस्थान: गश्त के दौरान सरहद कात्यासनी से उक्त दोनों डम्परों को डिटेन किया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: थाना मेडतासटी पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही, नारायण टोगस (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व रामकरण मलिण्डा वृताधिकारी मेडतासिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी मेडतासिटी धर्मेश दायमा नि.पु. मय टीम द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे 02 डम्पर जब्त किया व दो आरोपियों किशोर राम व गेनाराम को गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
राजस्थान: थाना मेडतासटी पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही, नारायण टोगस (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व रामकरण मलिण्डा वृताधिकारी मेडतासिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी मेडतासिटी धर्मेश दायमा नि.पु. मय टीम द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे 02 डम्पर जब्त किया व दो आरोपियों किशोर राम व गेनाराम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना मेडतासिटी पर प्रकरण संख्या 170 / 2025 धारा 303 ( 2 ) बीएनएस व 4 / 21 एमएमआरडी में दर्ज कर तफतीश शुरू की गयी। घटना दिनांक 16.06.2025 को मन धर्मेश दायमा पु. नि. मय जाब्ता के हल्का गश्त मेडतासिटी के गश्त करता हुआ सरहद मौजा कात्यासनी पहुंचा। जंहा पर जरिये मुखबीर खास से थानाधिकारी को इतिला मिली कि ग्राम जसनगर की तरफ से दो डम्पर बजरी से भरे हुए आ रहे है। मुखबीर की सुचना विश्वसनीय होने से मय टीम रवाना होकर समय 5.00 एएम पर आकेली तिराहा सरहद मोजा कात्यासनी पहुंचे, जहां समय करीब 5.10 ए एम पर मोजा जसनगर से वाहन डम्पर आते दिखाई दिये जिनको थानाधिकारी मय जाब्ता के द्वारा रुकवा कर रोड के साईड में खड़ा करवा कर देखा तो उक्त वाहन डम्पर डम्पर आरजे 21 जीई 0277 व आरजे 21 जीसी 6735 बजरी से भरे हुऐ थे। जिस पर उक्त वाहन डम्परो के चालकों को नाम पता पूछा तो वाहन डम्पर आरजे 21 जीई 0277 के चालक ने अपना नाम किशोर राम पुत्र श्रवणराम उम्र 26 वर्ष जाति ओड निवासी जिन्दास पुलिस थाना सदर नागौर बताया तथा दुसरे वाहन डम्पर आरजे 21 जीसी 6735 के चालक ने अपना नाम गेनाराम पुत्र चेनाराम उम्र 32 वर्षे जाति ओड निवासी कक्कु पुलिस थाना पांच जिला बिकानेर बताया। उक्त दोनों वाहन डम्पर के चालकों को वाहन डम्परों के कागजात व उक्त वाहन डम्परो में भरी हुई बजरी के सम्बन्ध रवाना रॉयल्टी के बारे में पुछा तो बताया कि रवन्ना रॉयल्टी हमारे पास है, उक्त वाहन डम्परों के चालकों के कहे अनुसार बजरी के खन्ना के संबध मे काफी इन्तजार किया जाने के बाद उक्त वाहन डम्परों के चालकों का तसल्ली पूर्वक फिर रवन्ना रॉयल्टी के बारे मे पुछा तो अपने अपने पास किसी प्रकार के कोई कागजात व रॉयल्टी / रवान्ना नहीं होना बताया। जिस पर दोनों डम्परों को जब्त कर दोनों चालकों किशोर राम व गेनाराम को गिरफ्तार कर थाना पहुंचकर मुकदमा मुनम्बर 170 / 2025 धारा 303 ( 3 ) बीएनएस 2023 व 4/ 21 एमएमआरडी एक्ट दर्ज कर अनुंधान श्री प्रेमसिंह सउनि के जिम्मे किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल