Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बैंक ऑफ़ बरोदा के एटीएम में हुई धोखाधड़ी, 2 आरोपी को किया गिरफ्तार 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Sagar Sharma , Date: 06/06/2025 11:33:21 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sagar Sharma ,
  • Date:
  • 06/06/2025 11:33:21 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: एक आई-20 कार व 284 अलग-अलग वैल्कों के ATM कार्ड किये बरामद। वन्दिता राणा आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने बताया कि दिनांक 29.05.2025 को प्रार्थी श्री भंवर लाल के साथ धोखाधडी पूर्वक ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए 

विस्तार

राजस्थान: एक आई-20 कार व 284 अलग-अलग वैल्कों के ATM कार्ड किये बरामद। वन्दिता राणा आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने बताया कि दिनांक 29.05.2025 को प्रार्थी श्री भंवर लाल के साथ धोखाधडी पूर्वक ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगीड आर.पी. एस. व श्री रुद्रप्रकाश शर्मा आर.पी.एस. पुलिस उपधीक्षक उत्तर शहर अजमेर के निर्देशन व अरविन्द सिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्वयनगंज अजमेर के नेतृत्व में वारदात का पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।

गठित टीम  नन्दकिशोर हैड कानि. 16 पुलिस थाना किश्चयनगंज अजमेर (अनुसंधान अधिकारी) धर्मराज थौरी हैड कानि. 179 पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज अजमेर। (विशेष भूमिका) अर्जुनरान हैड कानि. 08 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर। (विशेष भूमिका)
कुन्नाराम हैड कानि. 176 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर। पेमाराम कानि. 2571 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर। (विशेष भूमिका) मोईनुदीन कानि. 806 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर। अजय कानि. 997 पुलिस थाना क्रिश्धयनगंज अजमेर ।
रामनिवास कानि. 489 अभय कमाण्ड सेन्टर अजमेर। (विशेष भूमिका)

घटना का विवरणः प्रार्थी भंवर लाल पुत्र रामदीन बैरवा जाति बैरवा निवासी केरिया की ढाणी माकडवाली पुलिस थाना क्रि. गंज अजमेर ने दर्ज करवाया कि मैं दिनांक 29.05.25 को शाम करिब 7.00 बजे स्टीफन चैराहा के पास बैंक ऑफ बडौदा के ATM से पैसे निकालने गया। था, एक दो बार प्रयास करने पर मेरे से पैसे नहीं निकले तभी दो अनजान लडके ATM के अन्दर आते हैं और पुछते है कि क्या हुआ जिस पर मैने उनको पैसे नहीं निकलने की बात कहीं तो उनमें से एक लडका मेरा ATM लेकर मुझे 5000 रु निकाल कर दे देता है, फिर मैं अपने घर चला गया। रात में 9 बजे मैसेज देखा तो 30000 रु निकलने का मैसेज आया जिस पर मैने SBI कस्टुमर केयर पर बात की तो बताया की आपने अपना ATM को युज किया है क्या हमने कहा कि हां तो कस्टुमर केयर से कहा कि एक दो दिन में वापस आ जाएगे। 

फिर में सो गया दिनांक 30.05.25 को सुबह मैसेज देखा और उसके बाद में बैंक गया बैंक वालों ने बताया की आपके ही ATM कार्ड से पैसे निकल रहे है। जब मैने मेरा ATM जेब से निकाल कर देखा तो मेरा ATM नही होकर सनदीप शर्मा लिखा हुआ होने पर में एकदम घबरा गया की मेरा ATM कहा गया फिर मुझे कुछ समय बाद याद आया कि कल शाम को जो अनजान लडके मेरे ATM से 5000 रु निकाल कर दिय। उन्होंने मेरा ATM चेन्च कर दिया है, जिस पर मैनें बैंक में एक लिखित रिपोट देकर मेरा खाता बन्द करा दिया। मेरा ATM बदल कर दिनांक 29 व 30 को अलग अलग ATM मशीन से कुल 75000 रु निकाल लिए है। श्रीमान से निवेदन है कि दोनों अज्ञात व्यक्तयों को पकड़ा जाकर मुझे मेरा पैसा दिलाने कि कृपा करें । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 181/2025 धारा 318 (4), 61(2) (ए) BNS में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

टीम द्वारा किये गये प्रयासः पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर टीम के द्वारा स्टीफन चौराहा स्थित बैंक ऑफ बडौदा के ATM बुय में धोखाधडी पूर्वक ATM चेन्ज करके पैसे निकालने की वारदात की सूचना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। टीम में शामिल श्री धर्मराज थोरी हैड कानि. 179. श्री नन्दकिशोर हैड कानि. 16 व श्री रामनिवास कानि. -489 अभय कमाण्ड सेन्टर अजमेर के द्वारा गहनता से सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। तथा संदिग्ध लडको के फुटेज प्राप्त कर मुखबीरों से सम्पर्क कर माल मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई। 

टीम द्वारा मुखवीरों से सम्पर्क बनाए रखकर धोखाधडी पूर्वक ATM चेन्ज करने वाले बदमाशों की आसुचना संकलित की गई व मुल्जिमों की तलाश लगातार जारी रखी गई, जिस पर मुखबीर खास की सुचना पर धोखाधडी पूर्वक ATM चेन्ज करने वाले बदमाशों को लगातार पिछा कर चौमू (जयपुर) व श्रीमाधोपुर (सीकर) से दस्तयाब करके गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुल्जिमों ने अजमेर, व्याचर, भीनमाल, जालौर, उदयपुर, नीमराना-अलवर, उदयपुरवाटी-शूल्कूल, लगभग आधा दर्जन जगहों पर लगातार धोखाधड़ी पूर्वक ATM कार्ड चेन्ज करके पैसे निकालने की वारदोर्ता को अंजाम देना स्वीकार किया है। मुल्जिमों से पुछताछ जारी है और भी वारदातै खुलने की सम्भावना है।

तरीका वारदातः उक्त बदमाश किराये पर टक्सी कार बुक करके अलग अलग शहरों में लगातार घुमते रहते है और ATM बुर्यो पर पहुंचकर ATM बुथ पर झांसे में आने वाले भोले भाले व्यक्तियों का चयन करके ATM बुथ में प्रवेश कर पिछे खड़े होकर सबसे पहले पासवर्ड देखते है और पैसे नहीं निकलने पर मदद करने की बोल खुद ATM लेकर पैसे निकालने लग जाते है । तभी एक बार तो उस व्यक्ति को पैसे निकाल कर दे देते है. इसी दौरान धोखाधड़ी पूर्वक ATM कार्ड को चेन्ज कर देते है जो अपने पास अलग-अलग बैन्कों अनेकों हुब-हू ATM कार्ड रखते है, और तुरन्त ही वहां से निकलकर पास के किसी दुसरे ATM बुथ में पहुंच कर बैन्क खाते से पुरे पैसे निकाल कर फरार हो जाते है। वारदार्ता से प्राप्स पैसौ से मौज मस्ती व अपमे महंगे शौक पूरे करने में खर्च करते है।

बरामदगी  परिवादी का SBI बैन्क का मूल ATM कार्ड व पैसे तथा अलग-अलग वैल्को के 284 ATM कार्ड, व एक आई-20 कार नम्बर RJ40CA5846 1 मुल्जिमों द्वारा स्वीकार की गई वारदाते 01. दिनांक 28.05.2025 को उदयपुरवाटी शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ में से एटीएम कार्ड बदली कर उसके खाते से 1700 रूपये निकाले थे 02. करीब 4 अप्रैल 2025 को ब्यावर में एक एसबीआई एटीएम बूय से एटीएम पैज किया और उस के खाते से 15,000 रुपये निकाले थे। 03 दिनांक 07.04.2025 के लगभग एसबीआई के एटीएम बूथ में भीनमाल के बस स्टेण्ड पर मे एटीएम कार्ड चैंज किया था जिसमे से 5.000 रूपये निकाले 03 07.04.2025 को जालौर मैन मार्केट में हुआ था। 


Featured News