-
☰
राजस्थान: राजकीय कन्या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन इस महाविद्यालय में अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बोट का अधिकार एवं मतदान का नैतिक महत्व' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य
विस्तार
राजस्थान: अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन इस महाविद्यालय में अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बोट का अधिकार एवं मतदान का नैतिक महत्व' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकारों के क्रियान्वयन में लोकतांत्रित शासन प्रणाली की अहम भूमिका है तथा लोकतंत्र में सत्ता परिवर्तन मतदान से होता है। अतः सभी छात्राएं मत देते समय यह सुनिश्चित करें की जिस सरकार को वे चुन रही है उनकी लोकतंत्र में आस्था है। प्रो. मनोज कुमार सैनी ने मानवाधिकारों के महत्व को स्पष्ट करते हुए अन्तराष्ट्रीय परिदृश्य में भारत की तुलनात्मक स्थिति को स्पष्ट किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदान के महत्व और नागरिक जिम्मेदारीयों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किया। ईएलसी नोडल अधिकारी प्रो. बिशम्भर दयाल ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में वर्षा गुर्जर पुत्री श्री हवासिंह गुर्जर बी.ए. सेमेस्टर प्रथम ने प्रथम स्थान, आचुकी पुत्री श्री मनोज कुमार लखेरा द्वितीय स्थान एवं पूजा मीणा पुत्री श्री राजेन्द्र मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।
इस अवसर पर प्रो. विमल कुमार यादव ने बताया कि भारत दुनिया का न केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है अपितु सबसे वाइब्रेन्ट गतिशिल एवं विकासशील शासन व्यवस्था भी है। अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के व्यवहारिक क्रियान्वयन हेतु भारतीय संविधान में मूल अधिकारों के माध्यम से माकुल व्यवस्थाएं की गई है। भारतीय संविधान का भाग-3 अधिकारों का मैग्नाकार्टा है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल