Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: मानवाधिकार दिवस पर एलबीस कॉलेज कोटपूतली में मतदान जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 10/12/2025 03:46:46 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 10/12/2025 03:46:46 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय में "वोट का अधिकार एवं मतदान का नैतिक महत्व" विषय पर विद्यार्थी वर्ग के बीच भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक

विस्तार

राजस्थान: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय में "वोट का अधिकार एवं मतदान का नैतिक महत्व" विषय पर विद्यार्थी वर्ग के बीच भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदान के महत्व और नागरिक जिम्मेदारी पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से परी खान और भारती को मिला। जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सुंदर गुर्जर और निकिता स्वामी ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने

 कहा कि मानवाधिकारों के प्रति सतत जागरूकता आज समय की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर मानवाधिकार क्लब की ओर से देशराज यादव, सुदेश यादव एवं घनश्याम कसाना उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। सभी विद्यार्थियों ने इस मौके पर मानवाधिकारों की समझ को समाज में फैलाने का संकल्प लिया।
 


Featured News