-
☰
राजस्थान: रामलीला का सुंदर चित्रण जीवंत झांकी के रूप में किया जाता है
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: गौरतलब है कि ग्राम में विगत 40 वर्षों से रामलीला का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा गढ के चौक में किया जाता रहा है। ग्राम के कलाकारों ने गांव जिले में नहीं अपितु राजस्थान के मानचित्र पर अपनी कलाकारी की अनुप छाप छोड़ी स्थानीय रामलीला कलाकार रतनलाल कुमावत का हनुमान उड़ान मुख्य आकर्षण का बिंदु था। उनकी कलाकारीराजस्थान के कोटा जिले का दशहरा मेला मेंमुख्य आकर्षक झांकी रहती थी। जिसमें देश-विदेश के लोगों ने उनकी कलाकारी की सराहना होती थी।
विस्तार
राजस्थान: गौरतलब है कि ग्राम में विगत 40 वर्षों से रामलीला का आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा गढ के चौक में किया जाता रहा है। ग्राम के कलाकारों ने गांव जिले में नहीं अपितु राजस्थान के मानचित्र पर अपनी कलाकारी की अनुप छाप छोड़ी स्थानीय रामलीला कलाकार रतनलाल कुमावत का हनुमान उड़ान मुख्य आकर्षण का बिंदु था। उनकी कलाकारीराजस्थान के कोटा जिले का दशहरा मेला मेंमुख्य आकर्षक झांकी रहती थी। जिसमें देश-विदेश के लोगों ने उनकी कलाकारी की सराहना होती थी। इंद्र का रोल तोताराम कहार के द्वारा किया जाएगाजो मुहावरों से अलंकृत स्लोक वह उनकी वाणी लोगों का दिल जीतने वाली होती हैसाथ ही कामदेव का रोल बजरंग लाल कहार द्वावारा किया जाएगा, जो रंभा मेनका उर्वशीसमेत तमाम नृत्यांगना के साथ नारद मुनि का ध्यान दिखाएंग। जो संवादबहुत ही मार्मिक एवं दिनभर होता है पूर्व अध्यक्षोंके कार्यकाल में भी रामलीलाका मंचन बहुत ही शानदार किया गया थाधुंधरी ग्राम मेंआधुनिकताके जमाने में भी रामलीला का आयोजन कर ग्राम समेत जिले में चारों ओर चर्चा हो रही है ग्राम सरपंच मुन्नी देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत और रामलीला मंडल के तत्वाधान में दशहरे मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें अखाड़े वालों कामुख्य आकर्षण बिंदु होता है।
दुर्भाग्यवास वह आज हमारे बीच में नहीं है। उनका आकस्मिक निधन मंडल के कलाकारों को सहदेव ही खलकता है शारदीय नवरात्र मेंभगवान रामके पद चिन्ह पर चलनेका संदेश रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा जीवंत चित्रण किया जाता है। रामलीला मंडलअध्यक्ष चेतन कहार की अध्यक्षता में इस बार शारदीय नवरात्र में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीलाके उद्घाटन स्वरूप मुख्य अतिथि केकड़ी जिले की जिला कलेक्टर श्वेता सिंह चौहान होगी रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह की लीला दिखाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद महोत्सव में जमा कुमार विश्वास के आवास का जादू
मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में पहली बार जलपरी का प्रदर्शन, सैलानियों की उमड़ी भीड़
Social Media: कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच हुयी बहस,
उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ पट्टी तहसील में धूमधाम से तैयार हो रहा तीन दिवसीय मदाफरपुर मेला
उत्तर प्रदेश: यूपी में 76वां जिला बनेगा महाकुंभ मेला क्षेत्र
गुजरात: राकेश महेंद्र कुमार सैनी – भारत के स्टंटमैन का अद्भुत प्रदर्शन