Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: विश्व पर्यावरण दिवस पर रन फॉर इन्वायरमेंट का हुआ आयोजन संपन्न

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 05/06/2025 01:39:25 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 05/06/2025 01:39:25 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय पर "रन फॉर इन्वायरमेंट" का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा किया गया। 

विस्तार

राजस्थान: विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय पर "रन फॉर इन्वायरमेंट" का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा किया गया। रन फॉर इन्वायरमेंट गुरुवार को सुबह 7 बजे से किया गया। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग जिला प्रभारी कन्हैयालाल चौधरी ने रन फॉर इन्वायरमेंट को हरी झंडी दिखाकर सर्किट हाउस से रवाना किया जो जड़ा तालाब होते हुए कलक्ट्रेट परिसर के सामने सम्मापन हुआ। 

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने संबोधित करते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्लास्टिक का उपयोग कम करना है तथा जनमानस में पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि आप जब भी बाजार जाते हैं तो घर से कपड़े का थैला लेकर जाएं और प्लास्टिक का उपयोग न करें। इस अवसर पर खेल विभाग स्काउट गाइड, एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थी, कॉलेज प्रोफेसर, पर्यावरण प्रेमी, छात्र/छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


Featured News