Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: दिन पै दिन बढ़ती जा रही चोरी की वारदाते, सेक्टर 18 में हुई चोरी प्रशाशन से कोई सहायता नहीं 

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Nitin Garg , Date: 08/05/2025 05:46:37 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Nitin Garg ,
  • Date:
  • 08/05/2025 05:46:37 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: एक बार फिर प्रताप नगर के सेक्टर 18 में हुई चोरी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। चोरी की वारदातें जयपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में सेक्टर 18 के 180/81 में दिन दहाड़े चोरी का मामला सामने आया है, 

विस्तार

राजस्थान: एक बार फिर प्रताप नगर के सेक्टर 18 में हुई चोरी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। चोरी की वारदातें जयपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में सेक्टर 18 के 180/81 में दिन दहाड़े चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने ब्रेक ऑफ करके ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों ने बताया कि हम शादी में गए हुए थे, पीछे से कुछ लोग घर में घुसे और ताला तोड़कर सब कुछ ले गए। हमारी बहू के मंगलसूत्र, चार कानों की बालियां, झुमके, नाथ, अंगूठी, बच्चों के चांदी के कड़े, 10,000 नगद, कुछ नहीं छोड़ा, सब कुछ ले गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मामले की जानकारी धरती की थाना प्रताप नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर चोरों को पकड़ा जाएगा। लगातार प्रताप नगर में चोरियां बढ़ती जा रही हैं। क्या प्रशासन चुप बैठा है? क्या प्रशासन आमजन को महसूस कर पाएगा? कब तक यह चोरियां बढ़ती रहेंगी? एनसीआर समाचार से नितिन गर्ग की रिपोर्ट, जयपुर, राजस्थान।
 


Featured News