Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: IAS में चयनित होने पर सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति ने जतिन कुमार को किया सम्मानित 

- Photo by : NCR Samachar

हरियाणा  Published by: Satish Haryana, Date: 18/04/2024 03:51:16 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish Haryana,
  • Date:
  • 18/04/2024 03:51:16 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: नारनौल बलाहाकलां निवासी बनवारीलाल के नाति (दोहिता) और राजस्थान खैरथल क्षेत्र के बेहरोज निवासी लक्ष्मीनारायण के 27 वर्षीय सुपुत्र जतिन कुमार का आईएएस में 364वां रैंक के साथ चयनित होने पर बलाहाकलां में आयोजित स्वागत समारोह।

विस्तार

हरियाणा: नारनौल बलाहाकलां निवासी बनवारीलाल के नाति (दोहिता) और राजस्थान खैरथल क्षेत्र के बेहरोज निवासी लक्ष्मीनारायण के 27 वर्षीय सुपुत्र जतिन कुमार का आईएएस में 364वां रैंक के साथ चयनित होने पर बलाहाकलां में आयोजित स्वागत समारोह में सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान और महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल द्वारा पूरी टीम के साथ जतिन कुमार को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का चित्र और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया और इनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की शुभकामना की गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। वहीं दोहान पच्चीसी से भील सेना के प्रधान एवं पूर्व जिला पार्षद विनोद यादव भील द्वारा भी अपनी टीम के साथ जतिन कुमार को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। 

गोठवाल ने बताया कि, जतिन कुमार द्वारा प्रथम प्रयास में ही देश में 364वां रैंक हासिल करने की इस प्रकार की उच्च उपलब्धि से समाज के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़ना चाहिए। मौके पर बलाहाकलां के प्रो. सीता राम, पूर्व इंस्पेक्टर व समाजसेवी बावू रामोतार यादव व पूर्व मुख्याध्यापक महेंद्र यादव ने कहा जतिन कुमार द्वारा 10+2 की बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान सरकार द्वारा पांच लाख का ईनाम भी दिया गया था। जतिन कुमार एफसीआई में अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इन्होंने कहा कि अगर मन में लग्न हो तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। यह जतिन कुमार ने आईएएस बनकर अपना सपना साकार कर दिखा दिखाया है।

इस अवसर पर जिला पार्षद अजय कुमार, चेयरमैन पंकज, जतिन के मामा अनंत सिंह, पूर्व हैड मास्टर रामजीलाल रंगा, सरपंच महाबीर, महेंद्र यादव, संघर्ष समिति के सचिव सुमेर गोठवाल, ब्लाक सचिव हजारीलाल खटावला, रामभरोस भीम, डॉ. रामोतार, विजय सिरोहीवाल, पंच लीला राम रेवासिया, शेर सिंह, रामस्वरूप, पवन होटल वाला, चंदन सिंह, कर्ण सिंह, सरपंच हरिओम, पवन कुमार, मोहित बलाहा, विजयपाल जागेदार, हेतराम व कैलाश आदि अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।