-
☰
Health Warnings: 'हर कश में जहर है', हर सिगरेट पर चेतावनी लिखने वाला कनाडा बना पहला देश
'हर कश में जहर है' - Photo by : Social Media
विस्तार
धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक होता है और हर धूम्रपान के डिब्बे पर इसकी चेतावनी लिखी होती है, फिर भी लोग खासतौर पर युवा इसे खरीदने से और खाने से पीने से बाज नहीं आते हैं। कनाडा में युवाओं पर नियंत्रण रखने के लिए और उन्हें समझाने के लिए नया तरीका निकाला गया है। बता दें कि, अब कनाडा में हर सिगरेट के पैकेट पर लिखा होता था पहले, लेकिन अब हर सिगरेट पर स्वास्थ संबंधी चेतावनी लिखी होगी और ऐसा करने वाला कनाडा पहला देश बना है। बीते 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया गया और इसी दौरान कनाडा में यह घोषणा की गई थी। इससे पहले भी कनाडा में तंबाकू उत्पादों की पैकिंग पर चेतावनी लिखी जाती थी, लेकिन एक नया परिवर्तन किया गया ताकि हर एक व्यक्ति को चेतावनी दी जा सके जो इसका सेवन करते हैं। बेनेट के मुताबिक, सरकार का यह प्रस्ताव हर सिगरेट पर 'हर कश में जहर है' लिखने का प्रस्ताव काफी बेहतरीन है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैसले से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और जनता खासकर के युवा वर्ग तक उनका संदेश साफ तौर पर पहुंचेगा।
Chandrayan 3: इसरो आज फिर से कार्यशील होने की करेगा कोशिश, क्या विक्रम लैंडर, प्रज्ञान रोवर जागेंगे?
Kashi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री मोदी आज काशी को देंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
नई दिल्ली: दिल्ली से उदयपुर पहुंचे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, भरी इकोनॉमी क्लास में उड़ान