Contact for Advertisement 9650503773


Health Warnings: 'हर कश में जहर है', हर सिगरेट पर चेतावनी लिखने वाला कनाडा बना पहला देश 

'हर कश में जहर है'

'हर कश में जहर है' - Photo by : Social Media

कनाडा   Published by: Agency , Date: 01/06/2023 01:30:18 pm Share:
  • कनाडा
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 01/06/2023 01:30:18 pm
Share:

विस्तार

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक होता है और हर धूम्रपान के डिब्बे पर इसकी चेतावनी लिखी होती है, फिर भी लोग खासतौर पर युवा इसे खरीदने से और खाने से पीने से बाज नहीं आते हैं। कनाडा में युवाओं पर नियंत्रण रखने के लिए और उन्हें समझाने के लिए नया तरीका निकाला गया है। बता दें कि, अब कनाडा में हर सिगरेट के पैकेट पर लिखा होता था पहले, लेकिन अब हर सिगरेट पर स्वास्थ संबंधी चेतावनी लिखी होगी और ऐसा करने वाला कनाडा पहला देश बना है। बीते 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया गया और इसी दौरान कनाडा में यह घोषणा की गई थी। इससे पहले भी कनाडा में तंबाकू उत्पादों की पैकिंग पर चेतावनी लिखी जाती थी, लेकिन एक नया परिवर्तन किया गया ताकि हर एक व्यक्ति को चेतावनी दी जा सके जो इसका सेवन करते हैं। 

बेनेट के मुताबिक, सरकार का यह प्रस्ताव हर सिगरेट पर 'हर कश में जहर है' लिखने का प्रस्ताव काफी बेहतरीन है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैसले से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और जनता खासकर के युवा वर्ग तक उनका संदेश साफ तौर पर पहुंचेगा।