Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: नारनौल के UPSC चयनित दीपांशु को राव मानसिंह सेवा समिति ने किया सम्मानित

- Photo by : NCR Samachar

हरियाणा  Published by: Satish Haryana, Date: 19/04/2024 02:53:44 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish Haryana,
  • Date:
  • 19/04/2024 02:53:44 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: UPSC परीक्षा में 119वीं रैंक प्राप्त करके आईपीएस चयनित होने वाले नारनौल के मौहल्ला चान्दुवाडा निवासी दीपांशु गुप्ता को आज पूर्व सांसद राव मानसिंह सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

विस्तार

हरियाणा: UPSC परीक्षा में 119वीं रैंक प्राप्त करके आईपीएस चयनित होने वाले नारनौल के मौहल्ला चान्दुवाडा निवासी दीपांशु गुप्ता को आज पूर्व सांसद राव मानसिंह सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

पूर्व सांसद राव मानसिंह सेवा समिति के अध्यक्ष और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने समिति की ओर से दीपांशु गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राव सुखबिन्द्र सिंह ने कहा कि दीपांशु ने कड़ी मेहनत करके अपना, परिवार और नारनौल शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने साबित किया है कि इरादा पक्का हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। देश की सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हमारे युवा अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रहे हैं।

गौरतलब है कि दीपांशु गुप्ता ने आइआइटी, रुड़की से डिग्री हासिल की है और वे इसरो में कार्य कर चुके हैं। उनकी माँ उषा गुप्ता सरकारी विद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर वेदप्रकाश यादव, होशियार सिंह गोदारा, अखिलेश सैनी के अलावा दीपांशु के चाचा मुकेश गुप्ता व अन्य भी उपस्थित थे।