-
☰
उत्तर प्रदेश: बरसात की पहली बारिश होते ही कनहर बांध के 10 फाटक खोले गए
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना अमवार मे मानसून के पहली बारिस से बांध में जलस्तर बढ़ते ही कनहर नदी अस्तित्व में आ गई. बीते एक साल से कनहर नदी में सिर्फ सुईसवाल से पानी निकल रहा था.
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना अमवार मे मानसून के पहली बारिस से बांध में जलस्तर बढ़ते ही कनहर नदी अस्तित्व में आ गई. बीते एक साल से कनहर नदी में सिर्फ सुईसवाल से पानी निकल रहा था. लेकिन अब बांध में भरपूर पानी आने के बाद बुधवार को कुल 10 फाटक खुल गई। जिसके बाद कनहर नदी के दोनों किनारा पकड़कर नदी की जलधारा बहने लगी। विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ से निकलने वाली कनहर नदी व पांगन नदी की हर घंटे कर्मचारियों द्वारा अपडेट लिया जा रहा है। बुधवार की शाम करीब छः बजे क्रेस्ट लेबल 251.400 जलस्तर रहा. जेई नंदलाल यादव ने बताया कि बांध के 4 फाटक पहले से खुली हुई थी। लेकिन छत्तीसगढ़ में हुई बारिस से बढ़ती जलधारा को देखते हुए कुल 10 फाटक खोले गए हैं. बाढ़ नियंत्रण को देखते हुए आगे और भी फाटक खोले जा सकते हैं।
सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से बाढ़ नियंत्रण की अपडेट जारी की जा रही है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल