Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बरसात की पहली बारिश होते ही कनहर बांध के 10 फाटक खोले गए 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश:  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 19/06/2025 01:57:47 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश:
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 19/06/2025 01:57:47 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना अमवार मे मानसून के पहली बारिस से बांध में जलस्तर बढ़ते ही कनहर नदी अस्तित्व में आ गई. बीते एक साल से कनहर नदी में सिर्फ सुईसवाल से पानी निकल रहा था.

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना अमवार मे मानसून के पहली बारिस से बांध में जलस्तर बढ़ते ही कनहर नदी अस्तित्व में आ गई. बीते एक साल से कनहर नदी में सिर्फ सुईसवाल से पानी निकल रहा था. लेकिन अब बांध में भरपूर पानी आने के बाद बुधवार को कुल 10 फाटक खुल गई। जिसके बाद कनहर नदी के दोनों किनारा पकड़कर नदी की जलधारा बहने लगी। 
सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से बाढ़ नियंत्रण की अपडेट जारी की जा रही है। 

विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ से निकलने वाली कनहर नदी व पांगन नदी की हर घंटे कर्मचारियों द्वारा अपडेट लिया जा रहा है। बुधवार की शाम करीब छः बजे क्रेस्ट लेबल 251.400 जलस्तर रहा. जेई नंदलाल यादव ने बताया कि बांध के 4 फाटक पहले से खुली हुई थी। लेकिन छत्तीसगढ़ में हुई बारिस से बढ़ती जलधारा को देखते हुए कुल 10 फाटक खोले गए हैं. बाढ़ नियंत्रण को देखते हुए आगे और भी फाटक खोले जा सकते हैं। 


Featured News