-
☰
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 395 जोड़ों का भव्य विवाह सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: 2025 मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में ज
विस्तार
उत्तर प्रदेश: 2025 मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखण्डों व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 511 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 395 जोड़ों का विवाह पूरी रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। इसमें 62 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया। गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री कारागार विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान रहे, तथा मा० विधायक मनकापुर, मा० विधायक तरबगंज, मा० विधायक गौरा, मा० विधायक मेहनौन, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन तथा मा० सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 60000/- प्रति जोडे के दम्पतियों के खाते में दिया जाता है। शेष उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अशोक कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल