Contact for Advertisement 9650503773


उत्त्तर प्रदेश: जानलेवा हमले के फरार आरोपियों पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप, गिरफ्तारी की मांग की गई 

- Photo by : social media

उत्त्तर प्रदेश  Published by: Mohd Yaseen , Date: 30/12/2025 03:34:41 pm Share:
  • उत्त्तर प्रदेश
  • Published by: Mohd Yaseen ,
  • Date:
  • 30/12/2025 03:34:41 pm
Share:

संक्षेप

उत्त्तर प्रदेश: 7 दिसम्बर को चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव लालू नगला निवासी अहमद अली पुत्र नजाकत हुसैन पर गाँव के ही माजिद,मोहम्मद जाबिर,जाकिर व नावेद  ने मामूली क सुनी पर घात लगा

विस्तार

उत्त्तर प्रदेश: 7 दिसम्बर को चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव लालू नगला निवासी अहमद अली पुत्र नजाकत हुसैन पर गाँव के ही माजिद,मोहम्मद जाबिर,जाकिर व नावेद  ने मामूली क सुनी पर घात लगाकर चाकू से गले पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।मामले मे घायल के चाचा वाकर अली की शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी माजिद व मोहम्मद जाबिर को जेल भेज दिया है।अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि फरार आरोपी जाकिर व नावेद फैसले का दबाव बना रहे हैं। फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दें रहे है। घायल के चाचा ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाते हुए दोनों नामजद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की है।