Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: आचार्य शांतनु जी महाराज ने दिया जीवन मूल्यों पर संदेश, कल गुलशन ग्रोवर होंगे मुख्य अतिथि

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Prvin Kumar , Date: 10/12/2025 05:41:47 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Prvin Kumar ,
  • Date:
  • 10/12/2025 05:41:47 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कर्मा देवी समूह, बस्ती अपना 16वां स्थापना दिवस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम के रूप में मना रहा है। उत्सव का शुभारम्भ आज प्रेरक कथा के साथ हुआ, जिसमें आचार्य शांतनु जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जीवन लंबा नहीं

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कर्मा देवी समूह, बस्ती अपना 16वां स्थापना दिवस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम के रूप में मना रहा है। उत्सव का शुभारम्भ आज प्रेरक कथा के साथ हुआ, जिसमें आचार्य शांतनु जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जीवन लंबा नहीं, बल्कि जीवन सार्थक होना चाहिए।” उनके ओजस्वी विचारों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित किया। समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह गौतम ने कहा कि महाराज जी ने गुरु–शिष्य परंपरा, संतों के त्याग और संत-संग की महिमा पर जो मार्गदर्शन दिया, वह सभी छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। समूह के मुख्य सूचना अधिकारी यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि शिक्षा और तकनीक के साथ अध्यात्म का जुड़ाव भी आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में समूह के चेयरमैन ओ० एन० सिंह (सेवानिवृत्त IAS) ने आचार्य शांतनु जी महाराज को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रेडियो ओमनी द्वारा किया गया। 

कर्मा देवी समूह अपने गौरवशाली सफ़र के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर 2025 को स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आयोजन भव्य रूप से करने जा रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अपने विशिष्ट अभिनय और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण पहचाने जाने वाले श्री ग्रोवर का आगमन संस्थान के लिए प्रेरणादायक क्षण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह के चेयरमैन माननीय ओ० एन० सिंह (सेवानिवृत्त IAS) द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 16 वर्षों की इस यात्रा में संस्थान ने शिक्षा, सामाजिक कार्य और व्यक्तित्व निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। कर्मा देवी समूह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, इसी कारण समूह ने शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।


Featured News