-
☰
उत्तर प्रदेश: बांसी कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामिया को किया गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद के बांसी थाना कोतवाली पुलिस ने एक 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। कोतवाल बांसी संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद के बांसी थाना कोतवाली पुलिस ने एक 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। कोतवाल बांसी संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोशन अली के रूप में हुई है, जो बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई है।
आरोपी को इटवा सड़क मार्ग स्थित ग्राम हेलवाजोत पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, बिना नंबर की पिकअप और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। रोशन अली पर गोवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। इसके अलावा भी उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304A और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मुकदमा दर्ज है। अब उस पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा भी दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम में उप निरीक्षक राम कैलाश भारती समेत कई पुलिसकर्मी गिरफ्तार करने में शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल