-
☰
उत्तर प्रदेश: गोंडा के केनरा बैंक में काउंटर कर्मचारी का अभद्र व्यवहार, ग्राहक हुआ परेशान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: यूं तो बैंक कर्मियों के अपने ग्राहकों के साथ अभद्रता के विडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते है,लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे वीडियो को दिखाने जा रहा हूं
विस्तार
उत्तर प्रदेश: यूं तो बैंक कर्मियों के अपने ग्राहकों के साथ अभद्रता के विडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते है,लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे वीडियो को दिखाने जा रहा हूं,जो गोंडा के केनरा बैंक का है,एक प्रतिष्ठित चैनल और पेपर का पत्रकार केनरा बैंक सर्कुलर रोड आवास विकास कालोनी में पहुंचता है,समय करीब 2 .25 बजे उसे अपने अकाउंट की जानकारी लेनी है क्योंकि उसको खास आवश्यकता है,उसने ध्यान नही दिया कि लंच टाइम है,खैर वो बैंक परिसर में प्रवेश करता है,और जानकारी लेना चाहता है, कि हमे जल्दी बता दो,हमे और कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना है,परन्तु उस समय उसको पता लगता है, कि सभी लोग लंच कर रहे है।वह प्रतिष्ठित पत्रकार कहता है, कि आर बी आई की रूलिंग है, कि लंच समय भी एक साथ नहीं होना चाहिए,बल्कि बारी बारी से लोगो को लंच करना चाहिए,ताकि किसी को इमरजेंसी हो तो उसका काम हो जाना चाहिए।
तभी एक व्यक्ति जो बैंक काउंटर पर बैठा है,बड़ी अभद्र भाषा का प्रयोग करता है,और कहता है कि मेरा वीडियो बना लो,जो करना हो कर लो,मैं किसी से नहीं डरता हूं,उसने यह भी कहा कि मेरा फोटो वीडियो में ठीक आना चाहिए।क्या केनरा बैंक अधिकारियों ने गुंडा पाल रखा है,जो इस तरह एक अपने कस्टमर से बात कर रहा है,कुछ लोगो ने बताया कि वह बैंक कर्मचारी नहीं है,कोई दूसरा है,अगर यह बात सही है,तो किसी अनजान या बाहरी व्यक्ति को काउंटर पर बैठने की इजाजत कौन देता है।
अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है, कि बैंक कर्मचारी आम पब्लिक से कैसा व्यवहार करते होंगे।यह बहुत सोचनीय बात है,अगर इन बैंक कर्मियों का इसी तरह व्यवहार रहेगा ,तो एक आम आदमी जो सीधा सादा है,बाकी नियमों को कुछ नही जानता है,उसका क्या होगा वास्तव में बहुत गंभीर विषय है।
उत्तर प्रदेश: खाना बनाने को लेकर पत्नी ने कटी पति की जुब्नान, इलाके में मची सनसनी
उत्तर प्रदेश: बीएलओ ड्यूटी के दौरान महिला शिक्षिका से अभद्रता, जान से मारने की धमकी का मामला
उत्तराखंड: विष्णु लोक कॉलोनी में मकर संक्रांति उत्सव: सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता का संदेश
बिहार: कौआकोल में नए थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार
बिहार: मिड-डे-मील में लापरवाही पर भड़के अभिभावक, DEO का सख्त रुख दोषियों पर गिरेगी गाज
बिहार: 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा