Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जिला जज अवनीश सक्सैना बने हाईकोर्ट जज, बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने दी भावुक विदाई

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Yadav , Date: 18/04/2025 10:31:39 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Yadav ,
  • Date:
  • 18/04/2025 10:31:39 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर के जिला जज बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश, बार एसोसिएशन ने दी विदाई Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला न्यायालय में जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने गुरुवार को बार सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर के जिला जज बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश, बार एसोसिएशन ने दी विदाई Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला न्यायालय में जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने गुरुवार को बार सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला जज अवनीश सक्सैना के उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायामूर्ति पदोन्नत होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दीं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आए न्यायिक अधिकारियों का भी पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने की और संचालन सचिव अजित नागर एडवोकेट के द्वारा किया गया। शानदार रहा है जिला जज का कार्यकाल बता दें कि माननीय अवनीश सक्सैना जिले में बीते तीन वर्षों से जिला जज के पद पर तैनात थे। जिन्हें हाल ही में पदोन्नत कर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायामूर्ति बनाया गया है।

जिसके बाद से जिले के अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने जिला जज के पद से मुक्त होने पर उनका बार सभागार में जोरदार विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला जज अवनीश सक्सैना ने अधिवक्ताओं को संबोधित किया और भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ये पल मेरे लिए बहुत ही भावुक हैं। वर्ष 2008 में न्यायिक अधिकारी बनने से पूर्व मैंने भी आप सभी की तरह अधिवक्ता बनकर कार्य किया था। कार्य को सर्वोपरी रखना उसी दिन से मेरा पहला सिद्धांत रहा है। इस दौरान उन्होंने बार और बैंच के बीच सामंजस्य बैठाने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया और उस पर अपने सुझाव भी दिए। वहीं सभी अधिवक्ताओं और कार्यक्रम में मौजूद न्यायाधिकारियों को ईमानदारी का भी पाठ पढ़ाया।   वही मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है  इस अवसर पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने पूरी बार की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि अवनीश सक्सैना जैसी कार्यशैली वाले जज बमुश्किल ही मिलते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे जनपद में आने वाले नए जिला जज भी आप जैसे ही हों। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने जिला जज अवनीश सक्सैना के सम्मान में चंद पंक्तियां पढ़कर पूरी महफिल को लूट लिया। उन्होंने कहा कि "तुम्हारी शख्सियत से सीख लेंगी नई नस्लें, वही मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है। कोई मिटा देता

है नाम तक भी खानदानों के, किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है।" जिसके बाद पूरा सभागार उनके सम्मान में तालियों से गूंज उठा। Greater Noida News  
इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी, रामशरण नागर, राजीव तौंगड़, राजकुमार नागर, पूर्व सचिव अजित भाटी, सुनील नागर, प्रमोद सुनपुरा, सरदार बंसल, गजराज नागर, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह आर्य, सुंदर सिंह भाटी, रेशराम चौधरी, उदयभान मलिक, के के सिंह, चरण सिंह भाटी, मुज्जमिल, नौशाद, यतेंद्र नागर, यशवीर नागर, मोनू नागर, प्रमोद शर्मा, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी, कपिल शर्मा, विशाल नागर, अरुण नागर, सचिन शर्मा, ललित मावी, दीपक भाटी, निशांत शर्मा, शिवा त्यागी, विशाल त्यागी, कपिल नागर, कृष्ण भाटी, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, राजकुमार गुर्जर, साजिद, मुकेश कर्दम, राजवीर गांगरोल, लौकेश, अतेंद्र चेची, विपिन भाटी, दीपक चौधरी, विकास शर्मा, सरिता कसाना, प्रिया भाटी, अरविंद अंधेल, अर्चना चंदिला, शिमला सागर, कविता भाटी, डिंपल चौधरी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।


Featured News