-
☰
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी टाउन क्लब मैदान मे चल रहे 39वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को हिंडाल्को रेणुकूट और टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ए के बीच मैच खेला गया. टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुमित सोनी व
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी टाउन क्लब मैदान मे चल रहे 39वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को हिंडाल्को रेणुकूट और टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ए के बीच मैच खेला गया. टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव रजत राज ने संयुक्त रूप से बताया कि टॉस हिंडाल्को के कप्तान जीएन सिंह ने जीता. टॉस जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने निर्धारित 19.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 180 रन बनाये. जिसमें आयुष ने 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 70 रन, सागर ने 2 छक्कों व 4 चौकों की मदद से 28 रन व मंतोष ने 3 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए हिंडाल्को की टीम के खिलाड़ी संजीव ने दो ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट, कप्तान जी एन सिंह ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट, विनय ने 4 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट तथा विपुल ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया. दूसरी पाली में बल्लेबाजी करने उतरी हिंडाल्को की टीम ने 15.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 132 रन ही बना पायी. जिसमें अभिषेक ने 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 38 रन, विपुल ने 2 छक्कों व 4 चौकों की मदद से 29 रन तथा सचिन ने दो छक्का और एक चौका की मदद से 21 रन अपने टीम के लिए अर्जित किए. गेंदबाजी करते हुए दुद्धी की टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र ने तीन ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट, सृजन ने 1.3 ओवरों में 3 रन देकर दो विकेट, ओमकार ने 4 ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट तथा मंतोष ने 4 ओवरों में 51 रन देकर दो विकेट हासिल किया. इस तरह से दुद्धी की टीम ने हिंडाल्को की टीम को 48 रनों से पराजित कर, अगले चक्र में प्रवेश कर लिया. मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दुद्धी के आयुष को मैन ऑफ द मैच घोषित कर, मुख्य अतिथि विरेंद्र कुमार अग्रहरि के हाथों पुरस्कृत किया गया. मैच मे अंपायर की भूमिका गौस मोहम्मद खान उर्फ गांधी व इकबाल कुरैशी ने निभाया. कमेंट्री इरफान व सुनील जायसवाल ने की. स्कोरर की भूमिका अयाज़ ने निभायी.आज का मैच दुद्धी और सिंगरौली के बीच टीसीडी खेल मैदान पर सुबह 10 बजे खेला जाएगा।