-
☰
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर गृह क्लेश में महिला ने दो बच्चों संग खाया ज़हर, तीनों की मौत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है- गुरुवार की रात घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ज़हर खा लिया- हालत बिगड़ने पर तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया-
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है- गुरुवार की रात घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ज़हर खा लिया- हालत बिगड़ने पर तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया- जहां उपचार के दौरान महिला और उसकी 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया- एसपी सिटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला गृह क्लेश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है डायल 112 को मिली सूचना पर पुलिस ने महिला व दोनों मासूम बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया- इलाज के दौरान महिला व उसकी बच्ची की मौत हो गयी जबकि बेटे का इलाज जारी रहा- पति को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और महिला के परिजनों से तहरीर लेकर सुंसगत धाराओं में कार्यवाई की जाएगी- वही सूचना मिली है कि बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है-तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया-मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा