-
☰
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: के अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। टोल प्लाजा कर्मियों की कथित गुंडई के विरोध में जनपद प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कड़ा विरोध जताया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: के अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। टोल प्लाजा कर्मियों की कथित गुंडई के विरोध में जनपद प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कड़ा विरोध जताया है।
जानकारी के अनुसार हथिगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर निवासी अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला बुधवार को अपनी कार से लखनऊ हाईकोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान हैदरगढ़ बारा टोल प्लाजा पर किसी बात को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मियों ने अधिवक्ता पर हमला कर दिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता टोल प्लाजा पहुंचे और टोल को कुछ समय के लिए फ्री कर दिया। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नामजद अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस घटना के विरोध में आज जूनियर बार एसोसिएशन कचहरी के अधिवक्ताओं ने बैठक आयोजित कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में 12 एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री संतोष सिंह, रविंद्र सिंह, इंदुभाल मिश्रा, आशीष पांडे,