-
☰
उत्तर प्रदेश: 5 साल पुरानी हत्या का खुलासा, जली लाश इंसानी निकली, दो गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: डीएनए रिपोर्ट के बाद शाहजहांपुर में हत्या का एक सबसे सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। यहां एक दुकान में आग लगने पर जाली हुई जिस लाश को पुलिस ने जानवर की लाश बताकर तलब में फेक दिया था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: डीएनए रिपोर्ट के बाद शाहजहांपुर में हत्या का एक सबसे सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। यहां एक दुकान में आग लगने पर जाली हुई जिस लाश को पुलिस ने जानवर की लाश बताकर तलब में फेक दिया था। डीएनए में वो लाश इंसानी लाश निकली। पुलिस ने 19 दिसंबर 2022 को जिस जले हुए शव को जानवर का शव समझ कर तालाब में फेंक दिया था। जिसकी DNA रिपोर्ट आने के बाद अभिषेक यादव के शव के रूप में पहचान हुई है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में परिजन लाभ जानवर की लाश बताने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। वी ओ - सनसनीखेज घटना थाना रोजा बस अड्डे की थी। जहां 5 साल पहले हुई हत्या में पुलिस ने अब हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। दरअसल 19 दिसंबर 2020 को नईम की मोबाइल शॉप में आग लगी थी। पुलिस ने नईम की दुकान से जला हुआ शव बरामद किया था। उस दौरान पुलिस ने जानवर का शव बताकर उसे तालाब में फेंक दिया था। पुलिस एक टुकड़ा फॉरेंसिक लैब भेज दिया था। इसी दौरान लापता अभिषेक यादव के पिता राम अवतार ने थाना आरसी मिशन क्षेत्र में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। वहीं 2022 में जब जले हुए शव की पोटली खोली गई तो उसमें अंडरवियर, हाथ का कड़ा और ताबीज को देखकर परिवार ने दावा किया कि यह शव अभिषेक यादव का है। परिजनों का कहना है कि 19 दिसंबर 2020 को उसके बेटे को नेम ने फोन पर अपने पास बुलाया था जिसके बाद उसका विवाद हुआ था परिजनों ने नहीं राजू पर एक ड्राइवर पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने डीएनए जांच के लिए सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा जिसकी रिपोर्ट मैच हो गई। फिलहाल परिजनों का कहना है कि इस पूरी घटना में उन्हें 5 साल तक इंतजार करता रहा और पुलिस कार्रवाई करने की बजाय लाश को जानवर की लाश बताती रही। अब न्याय मिला तो परिवार वाले इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट - राम अवतार, मृतक के पिता बाइट - सुमन यादव, मां वी ओ - डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। बाइट - पंकज पंत, सीओ सिटी वी ओ - इस पूरी घटना में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। अपना पलड़ा झाड़ने के लिए आज से 5 साल पहले जिस लाश को जानवर की लाश बात कर तलब में फेंकवा दिया गया था। डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस की जांच की कलई खुल गई है। फिलहाल परिवारों का कहना है इस मामले में आरोपियों की कार्रवाई करने के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा