-
☰
उत्तर प्रदेश: दो फौजियों के पिता का निधन, अंतिम संस्कार कल होगा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिला बरेली की तहसील मीरगंज के ग्राम सल्था पल्था के है दोनो है एक पिता के जवान मीरगंज बरेली के बीर सपूतो के पिता रामदास पुत्र बांकेलाल ने आज सुबह 7 बजे जीवन ली अंतिम सांस दोनो बीर जबान है
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिला बरेली की तहसील मीरगंज के ग्राम सल्था पल्था के है दोनो है एक पिता के जवान मीरगंज बरेली के बीर सपूतो के पिता रामदास पुत्र बांकेलाल ने आज सुबह 7 बजे जीवन ली अंतिम सांस दोनो बीर जबान है अलग अलग ड्यूटी पर एक लद्दाक तो दूसरा है जैसलमेर छोटा भाई । उमेश कुमार फौजी है लद्दाक तो मझला बेटा है राजीव कुमार जैसलमेर पिता की मृत्यु की सूचना मिलते ही दोनो ने अपने अधिकारियों से ली छुट्टी और दोनो पिता की मृत्यु में शामिल होने के हुए रवाना।
लेकिन ज्यादा दूरी होने की वजह से दोनो जबान घर देर रात तक पहुंच सकते हैं
परंतु अभी यह ही किल्यर नही हो पा रहा है कि कितनी देर रात तक राजीव कुमार ब,उमेश कुमार दोनो फौजी अपने घर पहुंचेंगे इस लिए दोनो फौजियों के आने के बाद ही पिता रामदास का अंतिम संस्कार हो सकता है कल ही हो 17/01/025 की जगह रामदास पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम saltha paltha का अंतिम संस्कार कल 18/01025 को हो सकता है।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा