-
☰
उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद के विकासखंड छानबें क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत जासा बधौरा के ग्राम बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गौ-पूजन,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद के विकासखंड छानबें क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत जासा बधौरा के ग्राम बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गौ-पूजन, फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पशुपालकों की आय बढ़ाने एवं पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस प्रकार के मेले अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में छानबें विधायक श्रीमती रिकी कोल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डॉ. एस.पी. पटेल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम बहादुर सिंह, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी शिवराम पांडे, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की गोद भराई कराई तथा सात माह तक के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पशुपालन ग्रामीणों के लिए आजीविका का एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा