-
☰
उत्तर प्रदेश: गौरा परमानपुर गंगा घाट पर पीपा पुल का किया गया उद्घाटन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: छानबें विधानसभा क्षेत्र के गौरा परमानपुर घाट पर गंगा नदी पर निर्मित पीपा पुल का शनिवार को विधिविधान से पूजन कर उद्घाटन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: छानबें विधानसभा क्षेत्र के गौरा परमानपुर घाट पर गंगा नदी पर निर्मित पीपा पुल का शनिवार को विधिविधान से पूजन कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने किया। राज्य योजना सेतु योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 90 लाख 53 हजार रुपये की लागत से तैयार इस पीपा पुल के चालू होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। पुल के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यह पीपा पुल सेमराथनाथ ब्लॉक डिघ, जंगीगंज, भदोही कालीन नगरी सहित मिर्जापुर जनपद के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। गौरा परमानपुर गंगा घाट पर बने इस पुल का उद्घाटन माननीय मंत्री एवं स्थानीय विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में छानबें विधायक श्रीमती रिकी कोल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डॉ. एस.पी. पटेल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम बहादुर सिंह, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी शिवराम पांडे, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुजीत मोदनवाल, लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर के एक्सईएन सहित भाजपा, अपना दल व निषाद पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा