-
☰
उत्तर प्रदेश: समाधान दिवस में राजस्व शिकायतें सबसे ज्यादा, एडीएम ने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज तहसील में शनिवार को एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। दि
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज तहसील में शनिवार को एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। दिवस में सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 2 का निस्तारण अधिकारियों ने मौके पर ही कर दिया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 10, पूर्ति विभाग की 6, बिजली विभाग की 4, विकास विभाग की 1 और वन विभाग की 1 शिकायत शामिल थी। शिकायतों की सुनवाई करते हुए एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा है कि फरियादियों को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें पूर्णिमा सिंह ने कहा, "जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हमारी प्राथमिकता है। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मीरगंज आलोक कुमार, सीओ अजय कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा