Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Radha Krishna , Date: 19/04/2024 02:51:18 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Radha Krishna ,
  • Date:
  • 19/04/2024 02:51:18 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय ने आज मतदान कार्मिकों के राजकीय महाविद्यालय कुछेछा में चल रहे दोनों पालियों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान संबंधी समस्त प्रक्रिया तथा ईवीएम में मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी दिए जाने के विभिन्न प्रशिक्षण कक्षो में जाकर निरीक्षण किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय ने आज मतदान कार्मिकों के राजकीय महाविद्यालय कुछेछा में चल रहे दोनों पालियों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान संबंधी समस्त प्रक्रिया तथा ईवीएम में मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी दिए जाने के विभिन्न प्रशिक्षण कक्षो में जाकर निरीक्षण किया। प्रशिक्षण कक्ष में बैठकर मतदान संबंधी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से समझा।    

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्सो से कहा कि अच्छी तरह से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे ताकि मतदान के दिन कोई समस्या ना होए जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि, लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि सभी लोग संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को विशेष कर ईवीएम मशीन के संचालन से संबंधित समस्त तकनीकी जानकारी को प्राप्त करले और यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य कर ले। मास्टर ट्रेनर्सो ने मांक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट, ईवीएम मशीन का संचालन आदि विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी मतदान कार्मिकों को दी गई।
 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, अपर जिलाधकारी न्यायिक डॉ. नागेन्द्र नाथ यादव,जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।