Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सांसद निधि से बल्लीपुर–गोपालपुर मंडी परिसर में हाई मास्ट लाइट स्थापित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 10/12/2025 11:11:45 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 10/12/2025 11:11:45 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बिरनो ब्लाक मे सांसद अफजाल अंसारी की निधि  से बल्लीपुर, गोपालपुर (चनवन) मंडी स्थित गांव में हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। यह परियोजना सांसद निधि 2023-2024 के तहत पूरी की गई है। सपा कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव ने बताया कि इस लाइट के

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बिरनो ब्लाक मे सांसद अफजाल अंसारी की निधि  से बल्लीपुर, गोपालपुर (चनवन) मंडी स्थित गांव में हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। यह परियोजना सांसद निधि 2023-2024 के तहत पूरी की गई है। सपा कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव ने बताया कि इस लाइट के लगने से बल्लीपुर, गोपालपुर चनवन स्थित मंडी परिसर क्षेत्र में रात के समय काफी उजाला होगा। इससे सुरक्षा बढ़ेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
गोपालपुर (चनवन) के बीडीसी प्रत्याशी विजय लाल यादव ने

 इस कार्य को जनहित का बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य हर जनप्रतिनिधि को जनता के हित में करते रहना चाहिए। यह लाइट मंडी परिसर क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यों के दौरान रोशनी की व्यवस्था करने में उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर विजय लाल यादव (बीडीसी प्रत्याशी), योगेन्द्र यादव (सपा कार्यकर्ता), रमेश यादव, धीरज यादव, श्री शंकर यादव, अमरनाथ यादव, पिंटू, सोनू, प्रिज्म और नीरज सहित कई लोग उपस्थित रहे।