-
☰
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह के प्रयास से जुड़े छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीआईजी अजय साहनी के निर्देश पर एसपी अभिषेक यादव ने एसओजी प्रभारी समेत पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीआईजी अजय साहनी के निर्देश पर एसपी अभिषेक यादव ने एसओजी प्रभारी समेत पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की निष्पक्ष जांच के लिये डीआईजी ने शाहजहांपुर के एसपी देहात को जिम्मेदारी सौंपी है। जल्द ही इस मामले में और कड़ी कार्रवाई किये जाने की तैयारी है। महिला ने लगाए गंभीर आरोप, थाने ने नहीं सुनी फरियाद हजारा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 23 अप्रैल की रात डेढ़ बजे एसओजी प्रभारी, एक सिपाही और अन्य पुलिसकर्मी उसके घर में जबरन घुसे। इस दौरान छेड़छाड़ और मारपीट की गई, साथ ही पिस्टल तानकर धमकी दी गई। पीड़िता का दावा है कि जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की। आखिरकार 15 मई को छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। न्याय की गुहार पर भी बना रहा दबाव, पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास महिला का आरोप है कि आरोपितों पर कार्रवाई तो दूर, उल्टा उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल