-
☰
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय काव्य संगम का महोत्सव, देशभर के कवियों ने दी प्रस्तुतियां
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: हिंदू जागृति मंच संभल एवं श्री कल्कि तीर्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में साहित्यकार अतुल कुमार शर्मा ,उज्जवल वशिष्ठ एवं समाज सेवी अजय शर्मा जी के संयोजन में राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डीके रिजॉर्ट संभल में किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: हिंदू जागृति मंच संभल एवं श्री कल्कि तीर्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में साहित्यकार अतुल कुमार शर्मा ,उज्जवल वशिष्ठ एवं समाज सेवी अजय शर्मा जी के संयोजन में राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डीके रिजॉर्ट संभल में किया गया। मुरादाबाद के युवा कवि ईशांत कुमार शर्मा एवं आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने प्रतिभा किया उनके द्वारा 16 घंटे से अधिक चलने वाले इस साहित्य संगम महोत्सव के दो सत्रों का संचालन क्रमशः किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए कवियों कवित्रियों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर ईशांत शर्मा ईशू और आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ को उनकी साहित्य सेवा उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु सम्मानित किया गया।