-
☰
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर मार्केट मे बारिश होने पर यात्रियों उठाना पड़ा भारी नुक्सान, कई घंटो के बाद खुला रास्ता
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिससे रास्ते आते-जाते लोग बारिश के कारण इधर-उधर रुकने पर मजबूर हो गए और स्कूलों में पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी रास्ते में बारिश होने के चलते अपनी बैग, किताब इत्यादि सामानों को बचाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रुकना पड़ा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिससे रास्ते आते-जाते लोग बारिश के कारण इधर-उधर रुकने पर मजबूर हो गए और स्कूलों में पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी रास्ते में बारिश होने के चलते अपनी बैग, किताब इत्यादि सामानों को बचाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रुकना पड़ा। जंगीपुर मंडी की जितनी भी दुकानें खुली थीं, उनके पास ग्राहक भी नहीं पहुंच पा रहे थे। बारिश के कारण आना-जाना प्रभावित हो गया। जंगीपुर के फोर लेन के पास बैजू पुलिया से सारदा हॉस्पिटल तक नाले का कार्य चल रहा है, जिसमें नाले के कार्य का सामान आधे रोड पर पड़ा होने और नाला खुदाई करके मिट्टी रोड पर पड़ने से आवागमन में बारिश के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है। कभी-कभी गाड़ियां एक-दूसरे से टकराते-टकराते बच जाती हैं। नाला बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन बीच-बीच में प्रकृति का प्रभाव भी पड़ता है। आधी तूफान और बारिश गिरने से बाजार आने-जाने वाली जनता को कठिनाई होती रहती है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल