Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जंगीपुर मार्केट मे बारिश होने पर यात्रियों उठाना पड़ा भारी नुक्सान, कई घंटो के बाद खुला रास्ता 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 29/04/2025 10:52:15 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 29/04/2025 10:52:15 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिससे रास्ते आते-जाते लोग बारिश के कारण इधर-उधर रुकने पर मजबूर हो गए और स्कूलों में पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी रास्ते में बारिश होने के चलते अपनी बैग, किताब इत्यादि सामानों को बचाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रुकना पड़ा। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिससे रास्ते आते-जाते लोग बारिश के कारण इधर-उधर रुकने पर मजबूर हो गए और स्कूलों में पढ़ने जाने वाले छात्रों को भी रास्ते में बारिश होने के चलते अपनी बैग, किताब इत्यादि सामानों को बचाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रुकना पड़ा। जंगीपुर मंडी की जितनी भी दुकानें खुली थीं, उनके पास ग्राहक भी नहीं पहुंच पा रहे थे। बारिश के कारण आना-जाना प्रभावित हो गया। जंगीपुर के फोर लेन के पास बैजू पुलिया से सारदा हॉस्पिटल तक नाले का कार्य चल रहा है, जिसमें नाले के कार्य का सामान आधे रोड पर पड़ा होने और नाला खुदाई करके मिट्टी रोड पर पड़ने से आवागमन में बारिश के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है। कभी-कभी गाड़ियां एक-दूसरे से टकराते-टकराते बच जाती हैं। नाला बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन बीच-बीच में प्रकृति का प्रभाव भी पड़ता है। आधी तूफान और बारिश गिरने से बाजार आने-जाने वाली जनता को कठिनाई होती रहती है।


Featured News