-
☰
उत्तर प्रदेश: आरपीएफ जवान ने दिखाई ईमानदारी, यात्री का खोया सामान सुरक्षित लौटाया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गोंडा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ईमानदारी और निष्ठा की एक मिसाल सामने आई है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गोंडा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ईमानदारी और निष्ठा की एक मिसाल सामने आई है। ललितपुर से बाराबंकी जा रहे एक यात्री का बैग, जिसमें 70,000 रुपये का डेल कंपनी का लैपटॉप था, सुरक्षित लौटा दिया गया। पवन कुमार, पुत्र भागुराम, ग्राम कोठी डीह, थाना नगर कोतवाली, जिला बाराबंकी ने बताया कि वे गाड़ी संख्या 22538 से ललितपुर से बाराबंकी तक यात्रा कर रहे थे। बाराबंकी में उतरने के दौरान उनका पिट्ठू बैग छूट गया, जिसमें उनका लैपटॉप था। उन्होंने तुरंत 139 पर शिकायत दर्ज कराई और सूचना मिली कि उनका बैग गोंडा रेलवे स्टेशन पर है। आरपीएफ पोस्ट गोंडा के सहायक उप निरीक्षक रामदत्त प्रसाद ने बताया कि मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ की सूचना पर गाड़ी संख्या 22538 से एस्कॉर्ट पार्टी लखनऊ द्वारा बैग उतार कर गोंडा पोस्ट पर जमा किया गया था। पवन कुमार को उनके आधार और टिकट की छाया प्रति प्राप्त कर बैग सौंप दिया गया। पवन कुमार ने आरपीएफ की ईमानदारी और निष्ठा की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। इस घटना से यह साबित होता है कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।