Contact for Advertisement 9650503773


Uttar Pradesh: जिला बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह विश्व प्रसिद्ध मेला 11 मई से 10 जून तक

 जिला बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह विश्व प

जिला बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह विश्व प्रसिद्ध मेला 11 मई से 10 जून तक - Photo by : NCR SAMACHAR

उत्तर प्रदेश  Published by: Saiyyed Mohammad Mushtaq Ali , Date: 10/05/2023 11:08:30 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Saiyyed Mohammad Mushtaq Ali ,
  • Date:
  • 10/05/2023 11:08:30 am
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह विश्व प्रसिद्ध मेला 11 मई से 10 जून तक चलेगा। इस मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं हजारों सालों से  गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलता है ऐतिहासिक मेले में 80 परसेंट हिंदू भाई आते हैं और 20 परसेंट मुसलमान भाई आते हैं 10 15 लाख आदमियों का मेला होता है। सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह दरगाह की कमेटी के अध्यक्ष  सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट की देखरेख में होता है। 

मेले के दौरान जलभराव की समस्या सबसे ज्यादा पलरी बाग और इलाको मे होती थी इस समस्या से निपट ने के लिए डंपर से मिट्टी गिरवा कर और किरान  की मदद से बराबर करवा कर समस्या खत्म कर दी गई है बताया जाता है कि दरगाह अध्यक्ष सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट का कहना है कि दुनिया भर से मेले मे आए जाएरिन को कोई भी समस्या ना होने पाए।