-
☰
Uttar Pradesh: जिला बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह विश्व प्रसिद्ध मेला 11 मई से 10 जून तक
जिला बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह विश्व प्रसिद्ध मेला 11 मई से 10 जून तक - Photo by : NCR SAMACHAR
विस्तार
उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह विश्व प्रसिद्ध मेला 11 मई से 10 जून तक चलेगा। इस मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं हजारों सालों से गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलता है ऐतिहासिक मेले में 80 परसेंट हिंदू भाई आते हैं और 20 परसेंट मुसलमान भाई आते हैं 10 15 लाख आदमियों का मेला होता है। सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह दरगाह की कमेटी के अध्यक्ष सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट की देखरेख में होता है। मेले के दौरान जलभराव की समस्या सबसे ज्यादा पलरी बाग और इलाको मे होती थी इस समस्या से निपट ने के लिए डंपर से मिट्टी गिरवा कर और किरान की मदद से बराबर करवा कर समस्या खत्म कर दी गई है बताया जाता है कि दरगाह अध्यक्ष सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट का कहना है कि दुनिया भर से मेले मे आए जाएरिन को कोई भी समस्या ना होने पाए।
राजस्थान: अजमेर में सूफी इंटरनेशनल समूह की बैठक का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: इंजीनियर फोरम सागर में मनाया गया डॉक्टर एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन
Aquaman 2 Trailer: जेसन मोमोआ की फिल्म 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी के विनर बनते ही, एल्विश यादव ने खरीद ली दुबई में प्रॉपर्टी
Bhuvan Bam: भुवन बाम बने ताकेशीज़ कैसल शो के नए कमेंटेटर, जावेद जाफरी को किया रिप्लेस