-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में जननायक बाबूराम जन्म बिंद की 15वीं पुण्यतिथि समारोह में हजारों लोगों ने किया श्रृद्धांजलि व कंबल वितरण
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जननायक बाबूराम जन्मदिन की की 15वीं पुण्यतिथि जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में दिनांक 20. 1 .2026 को मनाया गया जिसमें हजारों हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो कर जननायक बिंदरत्न बाबूराम ज
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जननायक बाबूराम जन्मदिन की की 15वीं पुण्यतिथि जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में दिनांक 20. 1 .2026 को मनाया गया जिसमें हजारों हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो कर जननायक बिंदरत्न बाबूराम जन्म जी चित्रपर पुष्प अर्पित करते करते हुए उनके विचारों पर बृहद चर्चा किये कर लोगों ने संकल्प लिया कि बाबूराम जन्म बिन्द के संघर्षों से हमें सीख लेनी चाहिए उनकी ताकि आने वाले समय में हमारे बच्चों को एक सम्मानजनक जीवन जी सकें उनके विचारों पर बबृहद चर्चा करते हुए उनकी सुपुत्री अपना दल एस की जिला अध्यक्ष एडवोकेट समता बिन्द ने कहा कि बाबूराम जन्म बिन्द ने कहा कि पिताजी के संघर्षों को मैंने अपनी आंखों से देखा है किस तरह उन्होंने गरीबों महिलाओं कमजोर वर्ग के लोगों को जात-पात के भेदभाव से हटकर, कमजोर गरीब मजलूमों वर्गों एवं महिलाओं को भेदभाव का साथ दिये और सपनों को हम साकार बनायेंगे और कार्यक्रम में हजारों महिलाओं को कंबल फूल माला पहनाकर कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र कुमार बिन्दु आयोजन और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समता बिन्द एडवोकेट अपना दल एस जिलाध्यक्ष, अध्यक्षता पूर्व प्रधान भुवनेश्वर बिन्द ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्री गोविन्द कुमार गौरव जी ने किया। अर्श कुमार बिन्द, विधि कुमार, उषा जयसवार, सागर बिन्द, सुजाउद्दीन, गोरख यादव, सुरेश राम, मूरत राम, सतीशकुमार, बृजेश कुमार, एडवोकेट अविनाश, एडवोकेट मुन्नू दुबे, रिंकी बनवासी, राम हर्ष बिन्द, कुमत चंद्र चौहान, रिगुवेश,कुमार, जावेद गायक, ठेकेदार संग्राम राम, सुदन राव, बाबूलाल लोहार, नागौर बागी, और बहुत सारे मीडिया प्रभारी के लोग उपस्थित रहे पत्रकार रामकेश विश्वकर्मा पत्रकार राघव रमन शर्मा पत्रकार दिलीप सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: खाना बनाने को लेकर पत्नी ने कटी पति की जुब्नान, इलाके में मची सनसनी
उत्तर प्रदेश: बीएलओ ड्यूटी के दौरान महिला शिक्षिका से अभद्रता, जान से मारने की धमकी का मामला
उत्तराखंड: विष्णु लोक कॉलोनी में मकर संक्रांति उत्सव: सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता का संदेश
बिहार: कौआकोल में नए थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार
बिहार: मिड-डे-मील में लापरवाही पर भड़के अभिभावक, DEO का सख्त रुख दोषियों पर गिरेगी गाज
बिहार: 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा