-
☰
उत्तर प्रदेश: एम्बुलेंस के साथ दर्दनाक हादसा, जिसमें चार की मौत दो गंभीर रूप से घायल
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर हनुमान घाटी ग्राम सभा छतों के पास एक बड़ा हादसा हुआ। गिट्टी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पर पलट गई
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर हनुमान घाटी ग्राम सभा छतों के पास एक बड़ा हादसा हुआ। गिट्टी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पर पलट गई, जिससे एंबुलेंस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे से क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए, लोगों ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल