-
☰
उत्तर प्रदेश: पुलिस लाइन में वामा वैलनेस कैंप, 110 पुलिसकर्मियों व परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित सम्मेलन कक्ष हॉल में वामा वैलनेस कैंप का आयोजन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित सम्मेलन कक्ष हॉल में वामा वैलनेस कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती कल्याणी जी के निर्देशन में आयोजित इस कैंप में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह से ही पुलिस लाइन में शिविर में पहुंचने वालों की भीड़ लगी रही। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई, विशेषज्ञों से परामर्श लिया और आवश्यकतानुसार होम्योपैथिक दवाएं प्राप्त कीं। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में मौजूद कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर कुल 110 पुलिसकर्मी, उनके परिजन एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। बताया गया कि वामा वैलनेस कैंप के अंतर्गत पुलिस परिवारों के लिए स्वास्थ्य परामर्श, दवा वितरण, शिक्षा, कौशल विकास तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने जैसे कई कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। शासन के निर्देशों के क्रम में ऐसे वामा वैलनेस कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों को लाभ मिल सके।