Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: पेड़ से हुई वाहनों की टक्कर, समाजसेवी ने घायलों पहुंचाया जिला अस्पताल 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kaushal (UP) , Date: 04/06/2025 10:25:02 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kaushal (UP) ,
  • Date:
  • 04/06/2025 10:25:02 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: देर रात अयोध्या गोंडा हाईवे पर थाना क्षेत्र नवाबगंज के अंतर्गत सुमंगलम मैरिज हॉल के पास एक कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही पिकअप का नियंत्रण खो गया 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: देर रात अयोध्या गोंडा हाईवे पर थाना क्षेत्र नवाबगंज के अंतर्गत सुमंगलम मैरिज हॉल के पास एक कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही पिकअप का नियंत्रण खो गया इसके पश्चात पेड़ से टकरा गई टकराने के बाद उस पर सवार तीनों लोग को गंभीर चोटे आई समाजसेवी चंदन कुमार वर्मा ने बताया टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप के परखच्चे उड़ गए जिसमें एक व्यक्ति पिकअप के ऊपर बैठा हुआ था जिसकी वजह से उसकी सबसे अधिक चोट आई है, मौके पर थानाअध्यक्ष नवाबगंज  अभय सिंह को समाजसेवी चंदन वर्मा ने सूचना दी इसके पश्चात नवाबगंज से पुलिस कर्मियों ने मोर्चा सम्भाला,डायल 112 डायल 108 को भी समाजसेवी ने फोन करके अवगत कराया इसके पश्चात घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया। समाजसेवी की इस सराहनीय कार्यशैली पर महेश निषाद ने सराहना की है और कहा कि आप हम जैसे युवाओं के लिए नजीर बन चुके हैं।


Featured News