-
☰
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर के हसनापुर में जल टंकी निर्माण में देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर जिले के ब्लॉक हरैया की ग्रामसभा हसनापुर में जल टंकी निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से रुका हुआ है, जिससे स्थानीय में नाराजगी व्याप्त है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर जिले के ब्लॉक हरैया की ग्रामसभा हसनापुर में जल टंकी निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से रुका हुआ है, जिससे स्थानीय में नाराजगी व्याप्त है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महिला के पति, श्री शेषराम यादव, ने बताया कि अधिकारियों द्वारा 7 मार्च को सूचित किया गया था कि कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। स्थानीय निवासी विजय कुमार शुक्ला, रामगोपाल मिश्रा, शिवमगन शुक्ल, संतोष तिवारी, अंशु शुक्ला, देवीदत्त मिश्र, पंकज मिश्र, सर्वेश कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार मिश्रा, बासुदेब तिवारी, केशव राम, राहुल तिवारी, शिवशंकर मिश्रा और शरद तिवारी ने मांग की है कि जल टंकी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि पाइपलाइन कनेक्शन भी पूर्ण हो सकें। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल