-
☰
उत्तर प्रदेश: मण्डलीय विंध्य सरस मेले के प्रथम दिन 3.46 लाख रुपये की बिक्री, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मीरजापुर के तत्वावधान में आयोजित मण्डल स्तरीय 5 दिवसीय विंध्य सरस मेला का शुभारंभ दिनांक 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक विकास भवन,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मीरजापुर के तत्वावधान में आयोजित मण्डल स्तरीय 5 दिवसीय विंध्य सरस मेला का शुभारंभ दिनांक 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक विकास भवन, मीरजापुर में किया गया। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री सोहन लाल श्रीमाली, छानबे विधायक श्रीमती रिंकी कोल, नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केसरी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उद्घाटन उपरांत माननीय विधायक द्वारा मेले में लगे सभी स्टॉलों का भ्रमण किया गया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता एवं आकर्षक प्रस्तुति की सराहना की गई। इस मण्डलीय सरस मेले में मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही जनपदों के सभी विकास खंडों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित एवं उत्पादित वस्तुओं की बिक्री की गई। मेले के प्रथम दिवस लगभग 3,46,000 रुपये की बिक्री दर्ज की गई, जिससे महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन मिला। मेले में स्वयं सहायता समूहों के अतिरिक्त उद्योग विभाग, खादी विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस सहित विभिन्न विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाए गए। इसके साथ ही सायंकालीन समय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे मेले का आकर्षण और बढ़ गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शिखर श्री सतेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी श्री इंद्र बहादुर पांडेय, ब्लॉक प्रमुख लालगंज श्री जयंत कुमार सरोज, परियोजना निदेशक श्री धर्मजीत सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री रमाशंकर सिंह एवं उपायुक्त श्रम रोजगार श्री सुशांत सिंह सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: जेल में हत्या के प्रयास के आरोपी कैदी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहार: डीएम ने लोक शिकायतों की करी सुनवाई , 5 में से 3 मामलों का मौके पर हुआ निवारण
उत्तर प्रदेश: महिला आरोग्य समिति सदस्यों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेश: आईपीएस अंशिका वर्मा का DDMS ऐप बना पुलिसिंग का डिजिटल गेमचेंजर
उत्तर प्रदेश: OTS योजना को लेकर उमड़ी भारी भीड़, 31 दिसंबर तक प्रथम चरण का अंतिम मौका
हरियाणा: साधु महाराज की खड़े होकर तपस्या, 41 दिन का जलधारा स्नान जारी