-
☰
उत्तर प्रदेश: थाना विंध्याचल पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़, पीछा करने और यौन उत्पीड़न के आरोपी को किया गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना विंध्याचल पुलिस ने नाबालिग बालिका का पीछा करने, यौन उत्पीड़न एवं अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग पीड़िता एवं परिजनों की तहरीर पर थाना विंध्याचल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना विंध्याचल पुलिस ने नाबालिग बालिका का पीछा करने, यौन उत्पीड़न एवं अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग पीड़िता एवं परिजनों की तहरीर पर थाना विंध्याचल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस टीम द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई में आरोपी को आज विंध्याचल क्षेत्र से पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया। थाना विंध्याचल पुलिस का कहना है कि नाबालिगों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या अनैतिक गतिविधि को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल