-
☰
उत्तर प्रदेश: युवक को किया घम्बिर रूप से घायल, प्रशाशन से न्याय की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में बीते शनिवार को हुई मारपीट की घटना अब और गंभीर होती जा रही है। इस हमले में घायल चार युवकों में से एक की तबियत गुरुवार की शाम 4 बजे अचानक बिगड़ गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में बीते शनिवार को हुई मारपीट की घटना अब और गंभीर होती जा रही है। इस हमले में घायल चार युवकों में से एक की तबियत गुरुवार की शाम 4 बजे अचानक बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 दिन पहले गांव के कुछ मनबढ़ युवकों ने लाठी, डंडे और बटखरे से हमला कर सज्जाद खां, सलाम खां, इमरान खां और अयान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुहम्मद नैमुल्लाह खां की तहरीर पर चार आरोपियों में एहतशाम खां उर्फ टीपू, बारिक खां, इश्तियाक खां और फरहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घायल सज्जाद की हालत अचानक बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। मामले में पीड़ितों के परिजनों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए और पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल