-
☰
उत्तराखंड: राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गंगोलीहाट में विधिक साक्षरता शिविर, जनता को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: 10 दिसंबर 2025 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में, तहसील क्षेत्र गंगोलीहाट में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण विधिक साक्षरता शिविर का आयोज
विस्तार
उत्तराखंड: 10 दिसंबर 2025 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में, तहसील क्षेत्र गंगोलीहाट में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को उनके मूलभूत अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज, महोदय श्री रजनीश मोहन ने की। उन्होंने श्रोताओं को संबोधित करते हुए विस्तार से बताया कि प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है, इसका महत्व क्या है और व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक उसे कौन-कौन से मूलभूत अधिकार प्राप्त होते हैं।
न्यायाधीश ने कहा, "मानवाधिकारों की समझ ही एक सभ्य और न्यायपूर्ण समाज की नींव है।
आयोजन में तहसील एवं न्यायालय के अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य व्यक्ति इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में श्री राजेंद्र गिरी गोस्वामी, तहसीलदार मंगोलीहाट एवं सहायक अभियोजन अधिकारी श्री शोभित कुमार शर्मा, न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय कुमार पाठक तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री जे0एस0 देवपा, श्री राजेंद्र सिंह बोबाल, श्री मनोज सिंह रावत और श्री जे0एस0महरा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। न्यायालय के एवं वरिष्ठ सहायक श्री राजेंद्र सिंह ऐरे तथा तहसील के कर्मचारियों सहित कुल 30-35 अन्य लोग भी शिविर में उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल