-
☰
उत्तराखंड: वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान है, अति आवश्यक विर्षतो को मिलेगा सम्मान का अधिकार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: वजीर शर्मा जगदम्बी जी हा यह केवल कहने मात्र शब्द नही, यह कर।दिखा रही हरिद्वार की संस्था द आलवेज केयर इस।संस्था द्वारा समाज के बुजुर्गो को सम्मान प्रदान करने उन्हे आश्रय देने के साथ नशा मुक्ति , पर्यावरण की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है।
विस्तार
उत्तराखंड: वजीर शर्मा जगदम्बी जी हा यह केवल कहने मात्र शब्द नही, यह कर।दिखा रही हरिद्वार की संस्था द आलवेज केयर इस।संस्था द्वारा समाज के बुजुर्गो को सम्मान प्रदान करने उन्हे आश्रय देने के साथ नशा मुक्ति , पर्यावरण की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है। स्वछता की अगर बात करें तो पॉलीथीन का प्रयोग पर संस्था का कहना है जो लोग आज भी पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे हैँ वो गो माता से प्रेम नहीं करते ।इसलिए पॉलीथीन का बहिष्कार आपको स्वम अपने घर से करना होगा। आज संगठन ने बैठक कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर शांति पाठ के साथ बैठक का समापन किया। सस्था की अध्यक्षा मंजू बालियान , उपाध्यक्ष इंदर राज दुग्गल, सचिव वजीर शर्मा, सह सचिव मधु, कोषाध्यक्ष कुशल श्रीवास्तव , मीडिया से सौरव सक्सेना एवं मृत्युंजय अपनी निस्वार्थ सेवायो को लेकर चर्चाओ का विषय बने हुए है। ऐसे समाज सेवियों की देश सराहना करता है।
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
हरियाणा: 42वीं रैंक हासिल कर गहली के आलोक बड़ेसरा बने वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर
बिहार: दाई बिगहा स्कूल में टीएलएम मेला आयोजित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहा प्रथम
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बलरामपुर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 1000 कम्बल